Animal stories for kids in hindi 2023

Animal stories for kids in hindi (April, 2023)

Animal stories for kids in hindi free (april, 2023), यह कुछ जानवरों की कहानी है. जोकि बहुत दुखी और परेशान नज़र आ रहे थे. उनकी समस्या बहुत बढ़ गयी थी. अगर इस समस्या को जल्द ही दूर नहीं किया गया तो बहुत बड़ी मुसीबत आ सकती है. यह समस्या क्या थी. इस बात के बारे में सभी को बताना बहुत जरुरी हो गया था. इसलिए एक सभा बुलाई गयी थी.

जानवरों की सभा हिंदी कहानी :- Animal stories for kids in hindi 2023

इसमें सभी जानवर को आना था. जिससे किसी अच्छे नतीजे पर जाया जा सकता था. सभी जानवर आ गए थे. यहां पर घोडा, भालू. लोमड़ी. गधा, बकरी. हाथी. जिराफ. आदि सभी जानवर थे. सभी आ गए है. यह बात एक हाथी कहता है. सभी जानवर “हाथी” को देखते है. वह कहते है. हम आ गए है. मगर समस्या क्या है. हमे इस बारे बात करनी चाहिए. हाथी कहता है.

शेर बहुत हमला करता जा रहा है :-

हम सभी जानते है. हमारे इलाके से कुछ “जानवर” कम होते जा रहे है. यह बात आपको पता है. एक दिन वह भी आ सकता है. हम यहां पर नहीं रह सकते है. क्योकि वह शेर बहुत हमला करता जा रहा है. उसके हमले कैसे होते है. यह बात हमे समझ नहीं आती है. पहले जब भूख लगती थी. वह शेर शिकार करता था. मगर अब तो ऐसा लगता है.

Animal stories for kids in hindi

Animal stories for kids in hindi

वह शेर शिकार ही करता है. उसे भूख लगे या न लगे. मगर उसे शिकार करना है. वह एक दिन में दो से अधिक शिकार करता है. अगले दिन फिर निकल जाता है. वह जंगल का राजा है. मगर वह राजा पूरे जंगल में डर फैला रहा है. अब तो कही पर भी जाने से बहुत डर लगता है. वह कही से भी हमला करता है.

 

कोई नहीं जानता है. वह क्या कर सकता है. हाथी की बात पूरी भी नहीं हुई थी. तभी भेड़िया आता है. उसे देखकर सभी जानवर कहते है. तुम यहां पर क्यों आये हो. तुम तो उस शेर के वफादार हो. तुम यह जाना चाहते हो. यहां पर क्या बात हो रही है. उसके बाद तुम यह बात शेर को कह सकते हो. वह भेड़िया कहता है. यह बात नहीं है. मुझे भी अब शेर से डर लगता है.

वह भेड़िया कहता है :-

यह सुनकर लोमड़ी कहती है. तुम उसके साथी हो. इसलिए तुम्हे यहां पर कोई भी पसंद नहीं करता है. तुम यहां से जा सकते हो. घोडा कहता है. इसकी बात को समझना चाहिए. मगर लोमड़ी कहती है. मुझे इसकी बात पर यकीन नहीं है. यह झूट बोल रहा है. वह भेड़िया कहता है. हम सभी दोस्त एक साथ बैठे हुए थे. यह कल की बात है. मगर तभी शेर आता है. वह सभी पर हमला करता है.

 

मेरे दोस्त मारे गए है. मगर में उस जगह से भाग गया था. यह सुनकर सभी जानवर कहते है. मगर वह शेर तुम्हारा दोस्त है. उसने यह सब क्यों किया है. वह भेड़िया कहता है. जब शेर को पता चल गया था. हम कुछ दिन से उसकी मदद नहीं कर रहे है. क्योकि वह शेर चाहता है. हम सभी भेड़िया आपकी जगह का पता करे. उसके बाद हम शेर को बताये.

जीवन की शिक्षा हिंदी कहानी

मगर हम यह सब नहीं कर रहे थे. इसलिए वह बहुत गुस्सा हो गया है. अब वह मेरी तलाश में है. लोमड़ी कहती है. मुझे अभी भी इसकी बात पर यकीन नहीं है. इसलिए मुझे इस पर भरोसा नहीं है. गधा कहता है. मुझे लगता है. यह भेड़िया सच कह रहा है. इसलिए कोई चिंता की बात नहीं है. हम अपनी सभा में इसे शामिल कर सकते है. मगर लोमड़ी की बात कोई नहीं सुन रहा था.

सभी जानवर मिलकर योजना बनाते है :-

वह यह सब कहती है. यह भेड़िया झूट बोल रहा है. मगर क्या किया जा सकता है. जब सभी उसकी बात पर यकीन कर रहे है. सभी जानवर मिलकर योजना बनाते है. क्योकि उस शेर को सबक सिखाना होगा. क्योकि वह सभी जानवर पर हमला कर रहा है. योजना बन जाती है. वह भेड़िया कहता है. यह बहुत अच्छी योजना है. मुझे अब चलना चाहिए. लोमड़ी देखती है.

 

उसके बाद सभी से कहती है. आपको यकीन है. यह भेड़िया सच बोल रहा है. मगर यह सच नहीं बोल रहा है. यह हमारी योजना सुनकर भाग गया है. यह सब कुछ उस शेर को बता सकता है. इसलिए वह लोमड़ी कहती है. मुझे बंदर से बात करनी है. वह बंदर से कहती है. तुम जाकर देख सकते हो. वह भेड़िया कहा गया है. बंदर कहता है. आप चिंता न करे. में अभी जाता हु.

 

कुछ समय बाद बंदर आता है. वह कहता है. लोमड़ी सच कहती है. वह शेर के पास गया था. उसे योजना बात दी गयी है. सभी लोमड़ी से कहती है. हमे माफ़ कर दो. हमे नहीं पता था. यह भेड़िया हमारे साथ में गलत कर रहा है. अब लोमड़ी कहती है. चिंता न करे. अब हम सभी अच्छी योजना बनाते है. जिसमे शेर और भेड़िया को एक साथ सबक मिल सकता है. योजना बदल दी गयी थी.

जब शेर आता है :-

यह योजना अब भेड़िया को भी पता नहीं थी. अब भेड़िया आता है. वह कहता है. आज हम सभी मिलकर शेर को सबक सीखा सकते है. जानवर कहते है. तुम सही कह रहे हो. भेड़िया को पकड़ लिया जाता है. क्योकि उसके बारे में सब कुछ पता चल गया था. जब शेर आता है. उस पर भी हमला कर दिया जाता है. बहुत बड़े पत्थर शेर पर डाले जाते है. शेर को पत्थर लगता है. वह मर जाता है.

बच्चों की अच्छी कहानी

Animal stories for kids in hindi free 2023, यह समस्या दूर हो गयी थी. वह भेड़िया बहुत डर गया था. क्योकि सभी ने शेर को मार दिया था. जीवन में यह कहानी हमे सिखाती है. हमे दुसरो की बात पर जल्द यकीन नहीं करना चाहिए. क्योकि वह हमारा साथी बनकर हमे समस्या में डाल सकता है. इसलिए जल्दी भरोसा न करे. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.       

Read More Hindi Story :-

जीवन की शिक्षा हिंदी कहानी 

जीवन के दिन हिंदी कहानी