Baccho ki kahani in hindi for moral stories in hindi

Baccho ki kahani in hindi for moral stories in hindi (April, 2023)

baccho ki kahani in hindi for moral stories in hindi 2023 :- बच्चों की अच्छी कहानी, यह बच्चों की एक बहुत अच्छी कहानी है. इस कहानी से हमे अच्छी शिक्षा भी मिलती है. जब आप यह मोरल कहानी को पढ़ते है. आपको यकीन हो जाता है. 

बच्चों की अच्छी कहानी :- baccho ki kahani in hindi for moral stories in hindi (April, 2023)

आपको जीवन में किसी भी समस्या का सामना आसानी से करने में कोई भी परेशानी नहीं आती है. जब राजा को पता चलता है. उसकी प्रजा बहुत दुखी है. वह बहुत बड़ी समस्या से गुजर रही है.

राजा को उनकी मदद का सवाल याद आता है.यह सब कुछ जब शुरू हुआ था. जब उस समय बारिश नहीं हुई थी. उसके बाद किसान कहते है. हमारी फसल अब अच्छी नहीं होगी. इस साल पता नहीं क्या होगा. हमे क्या करना चाहिए. यह समस्या जब राजा के सामने आती है.

वह भी सोचने लगते है. खेत में पानी कैसे आएगा. एक नदी है भी. मगर वह बहुत दूर है. उससे पानी लाना बहुत मुश्किल होगा. मगर राजा को लगता है. अगर वह बारिश की उम्मीद पर रहते है. तो समस्या आने वाली है.

पानी लाना आसान नहीं :-

इसलिए राजा अगले दिन एक सभा बुलाते है. उस सभा में यह फैसला लेना था. वह नदी का पानी अब यहां पर कैसे आ सकता है. सभी के मन में यह सवाल भी था. वह पानी लाना आसान नहीं हैं. यह सुनकर राजा कहते है. आसान नहीं है. मगर मुश्किल भी नहीं है. अगर हम सब मिलकर सब कुछ अच्छा करना चाहते है. फसल को अच्छा करना चाहते है. तो  नदी से पाने लाना ही होगा.

baccho ki kahani in hindi

baccho ki kahani in hindi

मगर यह सवाल बहुत मुश्किल है. यह पानी कैसे आने वाला है. कुछ भी समझ नहीं आता है. किसान को भी बुलाया जाता है. उनसे भी पूछा जाए. क्या कर सकते है. सभी किसान कहते है. अगर फसल को खराब होने से बचाना है. तो पानी की जरूरत होगी. मगर यह पानी हमे नदी से मिल सकता है. नदी बहुत दूर है. राजा कहते है.

राजा के कहने से काम शुरू :-

हम सभी सैनिक की मदद लेते है. हमे वह पानी जमा करना होगा. उसके बाद हमे यह पानी खेत तक लाना होगा. इसका काम जल्द ही शुरू करना होगा. आज से ही करना होगा. राजा के कहने से काम शुरू हो जाता है. उसके बाद खेत तक वह पानी लाने के लिए हजारो की संख्या में सैनिक काम करते है. क्योकि यह सब कुछ किसान नहीं कर सकते थे.

 

लगभग दो दिन लग गए थे. इस योजना में काम किया गया था. उसके बाद सभी खेत तक पानी लाया जाता है. यह पाने बहुत अधिक मात्रा में आ रहा था. जमीन बहुत सुखी थी. सुखी जमीन तक पानी लाया गया था. उसके बाद जमीन को पानी मिल गया था. सभी लोग राजा की अच्छाई की बात कर रहे थे. क्योकि यह सब कुछ राजा ने सोचा था. राजा की योजना काम कर रही थी.

राजा को प्रजा की चिंता :-

क्योकि राजा को प्रजा की चिंता थी. इसलिए राजा ने सब कुछ किया था. उसके बाद सब कुछ अच्छा हो गया था. फसल बहुत अच्छी हो गयी थी. राजा की मेहनत काम आ गयी थी. यहां पर यह बात देखने की है. जब राजा ने पहल की थी. तो यह काम हो गया था. अगर वह नहीं सोचते तो समस्या बहुत अधिक बढ़ सकती थी.

निष्कर्ष :-

baccho ki kahani in hindi for moral stories in hindi 2023, यह कहानी हमे सिखाती है. जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए. क्योकि अगर आप हार मानते है. तो आप कुछ भी नहीं कर सकते हो. क्योकि जो भी आप काम करते हो. उसमे समस्या का आना आम है. इसलिए समस्या को आने से पहले उसे दूर करने पर विचार करने चाहिए. अगर बच्चों आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करना. साथ ही जीवन में मेहनत करते हुए आगे बढ़ना.

Read More Hindi Story :-

जीवन की शिक्षा हिंदी कहानी 

जानवरों की सभा हिंदी कहानी

जीवन के दिन हिंदी कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *