Real love story book in hindi

Real love story book in hindi (May, 2023)

Real love story book in hindi 2023, जीवन में सच्चा प्यार जब मिलता है. उसके बाद जीवन ही बदल जाता है. मगर यह सच है. अगर आप सच्चा प्यार नहीं करते है. जीवन में समस्या भी आती है. यह कहानी एक लड़की की है. वह एक लड़के से प्यार करती थी. उसे भी लगता था. वह लड़का उससे बहुत प्यार करता है. मगर यह सच नहीं था. यह बात उस समय की जब मोहन पहली बार उस शहर में आया था.

जीवन में सच्चा प्यार :- Real love story book in hindi

वह किसी को भी नहीं जानता था. उस वक़्त मोहन की मुलाकात एक लड़की से होती है. वह लड़की बहुत सुन्दर भी थी. मगर मोहन उससे वह पता पूछ रहा था. वह लड़की उसे पता बता देती है. वह अपने अंकल के यहां पर पढ़ने आया था. इसलिए वह घर का पता लेकर आया था. मगर उस शहर में वह नया था. इसलिए उसे वह पता नहीं मिल रहा था. मगर जब लड़की ने मोहन को वह पता बता दिया था.

Real love story book in hindi

Real love story book in hindi

वह अपने अंकल के घर आ जाता है. मोहन इस बात को नहीं जानता था. वह लड़की उसी कॉलेज में पढ़ती है. जिसमे मोहन भी जाने वाला है. जब अगले दिन मोहन कॉलेज जाता है. वह लड़की मोहन को देखती है. उसे समझ आ गया था. यह यहां पर पढ़ने आया है. मोहन के पास जाती है. उसे लगता है. वह कॉलेज में नया है. उसे यहां के बारे में नहीं पता होगा. मोहन उस लड़की को देखता है.

लड़की उसकी बहुत मदद करती है :-

उससे पूछता है. आप यहां पर है. मुझे नहीं पता था. वह लड़की कहती है. में तुम्हारी मदद कर सकती हु. मोहन कहता है. यह बहुत अच्छी बात है. वह लड़की उसकी बहुत मदद करती है. कॉलेज दाखिला फॉर्म भी देती है. उसे कम्पलीट भी करवाती है. वह मोहन की मदद कर रही थी. मगर उसे कुछ नहीं चाहिए था. मगर यहां पर मदद करते हुए वह मोहन को पसंद करती है.

 

मोहन इस बात को नहीं जानता है. कुछ दिन बाद मोहन को लगता है. वह लड़की सूए बार बार क्यों देखती है. कही उसे प्यार तो नहीं हो गया है. यह समझने के लिए वह लड़की के पास जाता है. उससे पूछता है. क्योकि उसे लगता है. उसे बात को साफ़ करना चाहिए. मगर लड़की मना करती है. उसने कहा की ऐसा कुछ नहीं है. मगर यह सच था. वह लड़की प्यार कर बैठी थी.

प्यार की किताब :-

मोहन कहता है. ठीक है. कुछ दिन बीत गए थे. मोहन के पास एक किताब आती है. वह उस लड़की ने भेजी थी. वह प्यार की किताब थी. उसमे एक पत्र भी था. उस पत्र को मोहन पढता है. उसे यकीन नहीं होता है. लड़की ने उसे पत्र भेजा था. उसमे लिखा था. वह उससे बहुत प्यार करती है. अब यह बात ठीक नहीं थी. वह उससे बात करना चाहता था. वह अगले दिन मिलता है. मोहन कहता है.

 

मुझे तुम्हारी वह किताब मिल गयी है. जिसमे तुमने एक पत्र रखा था. तुम मुझसे प्यार करती हो. मगर मेने यह सब नहीं सोचा था. यहां पर मोहन गलत नहीं है. क्योकि वह अपने गांव में किसी लड़की से प्यार करता है. इसलिए वह किसी भी झूट को आगे नहीं बढ़ाना चाहता है. वह साफ़ साफ़ कह देता है. वह किसी लड़की से प्यार करता है. अब वह लड़की कुछ नहीं कहती है. क्योकि उसे समझ आ गया था.

किसी को सच्चा प्यार हो जाता :-

Real love story book in hindi, उस दिन के बाद वह कभी भी बात नहीं करते है. क्योकि उन्हें समझ आ गया था. यह सब कुछ गलत हो रहा है. मगर जीवन में अगर किसी को सच्चा प्यार हो जाता है. उसके बाद उसे पता चलता है. यह प्यार आगे नहीं बढ़ सकता है. तो बहुत तकलीफ होती है. मगर क्या किया जा सकता है. जो हो नहीं सकता है. कभी कभी वह सपना जीवन में जरूर आता है.

Read More Hindi Story :-

जीवन की शिक्षा हिंदी कहानी 

जानवरों की सभा हिंदी कहानी

जीवन के दिन हिंदी कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *